वृद्धजनों को सम्मानित कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

खबर को शेयर करें

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप प्रदर्शन और शपथ लिया गया

सारंगढ़-बिलाईगढ़,//अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी में किया गया। इस अवसर पर सत्ताधारी दल के स्थानीय प्रतिनिधि देवेंद्र रात्रे, मीरा जोल्हेे, सरपंच फुलेश्वरी महेश समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, सतीश यादव परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम प्रखर चंद्राकर,डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से उप संचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने कहा कि हमें अपने माता माता-पिता का भरपूर सहयोग करना चाहिए। वृद्धावस्था होने पर उन्हें घर का पुराना सामान की तरह बाहर वृद्ध आश्रम में छोड़कर नहीं आना चाहिए। वर्तमान पीढ़ी के स्कूली बच्चों को ज्ञान देते हुए कहा कि जैसे हम बोलेंगे वैसे ही काटेंगे। एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर ने कहा कि वृद्धजन परिवार और समाज के नींव हैं। सभी विभागों के द्वारा वृद्ध जनों की कल्याण के लिए कार्य करते हैं। किसी कार्यालय में कोई वृद्ध जन यदि जाएं तो शासकीय कर्मी उनका सहयोग करें। छात्र अपने वृद्ध (दादा दादी नाना नानी) के साथ समय बिताएं। परिवार के किसी भी कार्य के समाधान के लिए सभी विभाग खुले हैं इनका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके लायक कोई समस्या का समाधान हो तो वह उनके कार्यालय में आकर उनको अवगत करा सकते हैं। इसी प्रकार सभा को समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि घर में एक वृद्ध जन का होना बहुत जरूरी है। वृद्धजन के रहने से परिवार का सहारा रहता है। स्कूल के प्राचार्य विभावरी ठाकुर ने कहा की वृद्धजन का आशीर्वाद किसी भी कार्य के लिए बहुत आवश्यक है और उनके आशीर्वाद से सभी कार्य पूर्ण होते हैं। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ निराला, वरिष्ठ समाजसेवी अब्बास अली एवं न्यू लायंस क्लब सारंगढ़ के मुख्य कैजार (दोनो भाई) को एक साथ सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सभा में वृद्ध जनों को शॉल और श्रीफल से अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। वृद्ध जनों के साथ कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वृद्धजन विजयी हुए। वृद्ध जनों के साथ में अतिथियों ने सामूहिक भोज किया। इसके साथ-साथ इस कार्यक्रम में डॉक्टरी इलाज के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों का स्टॉल लगाया गया था जिसमें ग्रामीण और वृद्ध जनों ने अपना इलाज कराया। इस दौरान सभी नागरिकों द्वारा वृद्धजनों को सहयोग करने का शपथ लिया गया। शपथ कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए भी शपथ लिया गया। स्वीप के आकार में स्कूली बच्चों ने मतदाता वोट देने के लिए अपना जागरूकता प्रदर्शन किया। सभा को वृद्धजन और मतदाता जागरूकता के पोस्टर से सजाया गया था। सभी नागरिकों के लिए दोपहर भोजन का व्यवस्था किया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *