साइबर फ्रॉड, सोशल मिडिया एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध के संबंध में दी गयी विस्तृत जानकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़//पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चन्देल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 01.10.2024 को साइबर सेल सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं डोंगरीपाली पुलिस द्वारा डोंगरीपाली स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय डोंगरीपाली के छात्र-छात्राओं को साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी द्वारा साइबर अपराध/साइबर फ्रॉड की जानकारी दिया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधियों द्वारा किस तरीके से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया जाता है जैसे कि बैंक तथा कार्ड का ब्यौरा मांगकर ओटीपी मांगकर फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, OLX फ्रॉड, लोन फ्रॉड, फर्जी लॉटरी का झांसा देकर, टावर लगने के नाम से ठगी, कस्टमर केयर/हेल्प लाईन फ्रॉड, नौकरी (जॉब) फ्रॉड, कार्ड स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, सिम स्वैपिंग सिम क्लोनिंग फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, मेट्रिमोनियल साइड फ्रॉड, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को ठगा जाता है, छात्र- छात्राओं को साइबर अपराधियों के ठगी से बचने एवं उनके झांसे में ना आने हेतू उपाय एवं जानकारी दिया गया तथा महिलायों एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध जैसे अश्लीलता, मोर्किंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, जासूसी कैमरे, सोशल मिडिया में निजी जानकारी झांसा ना करने व अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप ना करने के संबंध में जानकारी दिया गया तथा ठगी होने एवं अन्य साइबर अपराध का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना संपर्क करने एवं 1930 साइबर ठगी हेल्प लाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने हेतू जानकारी दिया गया।
साइबर जागृति कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकगण, थाना डोंगरीपाली प्रभारी उनि अजीब कुमार बेक, आर0 सुदर्शन राणा एवं साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, साईबर सेल स्टाफ आर0 विजय कुमार यादव, कृष्णा महंत उपस्थित रहे।