सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि – प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन का आदेश दिया गया था ।इसी कड़ी में भारत माता चौक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन एक बजे दोपहर की गई । पुतला दहन के दरमियान कांग्रेसी नेताओं से अधिक पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।जिन्होंने अमित शाह के पुतले को बचाने की भरसक कोशिश की । पुलिस विभाग द्वारा यहां तक की कंबल को पानी में डुबोकर जलते हुए पुतला में डाला गया । इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हल्का झुमाझटकी भी हुआ । पुलिस विभाग की ओर से पूरे कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा किया जा रहा था । इस दौरान सारंगढ़ , कोसीर और कनकवीरा के पुलिस उपस्थित रहे । पुतला दहन के दौरान अरुण मालाकार , पुरुषोत्तम साहू, सूरज तिवारी, अजय बंजारे, राजकमल अग्रवाल, शुभम बाजपेई, अशोक अग्रवाल, विनोद भारद्वाज ,अभिषेक शर्मा, नवरत्न चंद्रा , अकबर खान , प्रमोद मिश्रा के साथ ही साथ अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार से पूछे गए सवाल कि – यह पुतला दहन क्यों ? तब उन्होंने बताया कि – शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने संविधान पर संबोधित किया , इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संसद में कहा अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर , अंबेडकर, अंबेडकर , अंबेडकर , अंबेडकर , अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता । उनके इस बयान पर अब विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से उनके इस्तीफे की मांग कर दी है । राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जन खरगे ने कहा जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं । अमित शाह के इसी बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया है ।