समाधान शिविर में हितग्राहियों के घर में आयी सुविधा और समृद्धि

खबर को शेयर करें

कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना से हितग्राही रजउ उरांव को मिला ट्रैक्टर

पैर से दिव्यांग और मूकबधिर भगतुराम चौहान को मिला निशुल्क मोटराइज्ड सायकल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, //8 मई 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा चलाए गए सुशासन तिहार, उनके मंशा अनुरूप अब लोगों तक लाभ पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम तेंदू में आयोजित समाधान शिविर में तेंदूदरहा निवासी रजउ उरांव को कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत नया ट्रेक्टर अनुदान के साथ मिला। आवेदक ने एक लाख 65 हजार का किश्त भुगतान किया है। उसे कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर 6 लाख 15 हजार रुपए में प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार ग्राम पीपरभवना के पैर से दिव्यांग और मूकबधिर भगतुराम चौहान को निशुल्क मोटराइज्ड सायकल मिला। इन दोनों हितग्राहियों को उनकी मन मुताबिक और जरूरतमंद को ध्यान में रखते हुए कृषि और समाज कल्याण विभाग की ओर से यह उपकरण प्रदान किया गया। ऐसे ही बुजुर्ग महिला रामकुवर और सोनमत को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इस प्रकार लोगों के जीवन में जीवन यापन, रोजमर्रा आवागमन में सुविधा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है। समाधान शिविर में अतिथियों, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम वर्षा बंसल आदि के द्वारा हितग्राहियों को दिया गया।

ग्राम पंचायत तेंदूदरहा के स्कूल परिसर में समाधान शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य युवराज शरण सिंह, सुशीला साहू, भगवंतीन कुंजराम पटेल, दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी अनिल साहू, अन्य जनपद सदस्यों, डॉ. वर्षा बंसल अनुविभागीय अधिकारी (रा), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़, तहसीलदार भटगांव, सरसीवां एवं समस्त जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिती में किया गया।

इस शिविर में समस्त विभागों के द्वारा सुशासन तिहार में आये आवेदनों का निराकरण (मांग/शिकायत) को हितग्राहियों, आम जनमानस तथा जन प्रतिनिधियों के समक्ष जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया। शिविर में शामिल कुल 10 ग्राम पंचायतों में 1316 आवेदन (मांग/शिकायत) के प्राप्त हुये थे, जिसका समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया गया। आवेदनों में सर्वाधिक मांग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के (451), मनरेगा के (198), स्वच्छ भारत मिशन (73), निर्माण के (155), पेंशन के (77) तथा राशनकार्ड के (32) आये थे।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं आम जनसमूहों को जल के संरक्षण के विषय में जागरूक किया। उन्होंने जल संरक्षण को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण के कार्य, रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य करने नागरिकों को प्रोत्साहित किया। प्राकृतिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपने योगदान देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन मानस को जल संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से शपथ दिलाए।

शिविर में शामिल 10 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत विभागों द्वारा विभिन्न सामग्री एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 175 ग्रामीणों का विभिन्न जांच, महिला एवं बाल विकास द्वारा गोदभराई, जन्म उत्सव कार्यक्रम के तहत 08 बच्चों को तथा अन्नप्रासन्न 04 बच्चों को कराया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 हितग्राही को मोट्राईज सायकल 01 प्रदाय किया गया, राशनकार्ड 11 हितग्राहियों को, जॉबकार्ड वितरण 05 हितग्राहियों को, आयुष्मान कार्ड 02 तथा निक्षय मित्र किट 01 हितग्राहियों को, कृषि विभाग द्वारा दलहन एवं तिलहन फसल हेतु 20 एवं कृषि यांत्रिकी उपकरण मिशन योजना से ट्रेक्टर 01 हितग्राहियों को, श्रम विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को तथा प्रधानमंत्री आवास 10 हितग्राहियों को आवास पूर्णतः प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *