पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों पर सख्त कार्यवाही हेतु प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करें

सारंगढ  बिलाईगढ़ //आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर डा संजय कन्नौजे प्रेस से रूबरू हुए जहां पत्रकारों ने कलेक्टर को जिले की जनसमष्याओं के बारे में विस्तार से बताया जिसमें पेयजल ट्रैफिक राशनकार्ड अवैध उत्खनन नजूल रिकॉर्ड अपडेट करने जनसम्पर्क विभाग के कार्यालय व कार्यक्रमों में पत्रकारों के लिए कवरेज हेतु व्यवस्था इत्यादि सहित अन्य कई जनसमष्याओं के बारे में बताया जिन्हें विभागवार बैठक लेकर निराकरण करने की बात कलेक्टर ने कही ।वहीं कार्यक्रम के अंत में जिला प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों पर कडी कार्यवाही का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर को सौंपा जिसे उच्च स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भिजवाने की बात कलेक्टर ने कही इस दौरान उपाध्यक्ष रवि तिवारी व सदस्यगण हेमंत बंजारे योगेश कुर्रे टारजन महेश मिलन महंत रोशन वर्मा मुकेश जोल्हे इत्यादि सहित अन्य कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *