सारंगढ़ गोली कांड के मुख्य आरोपी के पतासाजी के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर की गई बड़ी कार्यवाही।

खबर को शेयर करें

कोसीर पुलिस द्वारा की गई अवैध हथियार व अवैध शराब की कार्यवाही।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध हैं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड।

आज दिनांक 16/2/25 को थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 75 /25 धारा – 296,191(2),191(3),190,109, 103(1)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट के मुख्य फ़रार आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अलग अलग टीम बनाया गई थी।

फ़रार आरोपी की पतासाजी के दरमियान उसके साथीदारान प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी पिता वीरेंद्र भारद्वाज उम्र 28 वर्ष व जनार्दन टंडन उम्र 40 वर्ष दोनों साकिनान सिंहनपुर के घर दबिश देने पर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद होने पर थाना कोसीर में अप क्र-58/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की गई।

जिसमें आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत की पतासाजी के दौरान उसके साथी दिलीप यादव उर्फ गब्बर पिता रामकिसन यादव, उम्र 24 वर्ष साकिन सिंहनपुर के घर दबिश देने पर उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद होने से आरोपी के विरुद्ध अप क्र. 56/25 धारा 34(2),59(क)आब अधिनियम पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।

इसी दौरान कृष्णा सिंह राजपूत की पत्नी के भतीजे चमन लहरें, पिता किशुन लहरें ,उम्र 23वर्ष साकिन सिंहनपुर के घर दबिश देने पर चमन लहरे के कब्जे से उसके घर आंगन से 50लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। जिस पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना कोसीर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 34(2),59(क)आब अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी चमन लहरे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *