थाना सालिहा अप क्र 05 धारा 303 BNS
गिरफ्तार आरोपी – 1. दामोदर पटेल पिता हेमलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बिलारी थाना सालिहा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2. यशवंत सिदार पिता प्रताप सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी बिलारी थाना सालिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3. राजू यादव पिता संतोष यादव उम्र 18 वर्ष निवासी चाँदन थाना राजा देवी जिला बलौदा बाजार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध कार्यों में सन्निपट व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पांडे एवं एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर महोदय की मार्गदर्शन में रूपेन्द्र नारायण साय के नेतृत्व मे दिनांक 7 /1 /2025 की रात्रि में चोरी किया चोरी गए ट्रैक्टर टायर एवं पार्ट्स को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए थे पतासाजी कर दिनांक 10/ 1/ 2025 को आरोपी दामोदर पटेल यशवंत सिदार राजू यादव के कब्जे से दोनों आगे का ट्रैक्टर चक्का दो नग हाइड्रोलिक ट्रॉली जैक एक नग बैटरी एक नग सेल्फ एक नग बंफर को आरोपियों द्वारा छुपाए गए स्थान से आरोपियों के निसानदेही पर बरामद किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 303 BNS का पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय
सउनि देव नारायण साहू , आर 148 सुरेश बर्मन , आर. 136 भागीरथी ढीढी एवं अन्य थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा !
