रामनवमी समाज के साथ जैतखाम की पूजा अर्चना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उत्तरी जांगड़े,चातुरी नंद,संदीप साहू विधायकगण व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने किया संबोधित
सारंगढ़-बिलाईगढ़ //जिले में ग्राम भारतपुर में आयोजित रामनामी बड़े भजन मेला में छत्तीसगढ़ शासन पूर्व मुख्यमंत्री भपेश बघेल का आगमन हुआ सर्वप्रथम उन्होंने रामनवमी समाज के लोगों से मुलाकात कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात विशाल जनसभा को सबोधित किया व आयोजन समिति छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिए

इस अवसर समस्त जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुरनी मांग सारंगढ़ जिला का निर्माण किया व समस्त वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग सुख समृद्धि के कार्य किया जैसे कि किसानों को ऋण माफ़, राजीव किसान योजना के तहत किसानों की धान खरीदी,बिजली बिल हाफ,बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना,बच्चों अंग्रजी शिक्षा हेतु स्वमी आत्मननंद स्कूल संचालित किया गया सरकार ने हर वर्ग हेतु कार्य किया जिससे सर्व जनों को विकास की राह पर उनत्ति किये पर आज जब से राज्य में भाजपा साय साय सरकार आये है तब हमर चलाये हुए सभी योजनाओं बंद करने का कार्य किया जा रहा है।

आज छत्तीसगढ़ हर वर्ग परेशान है किसानों को धान बेचने में बहुत दिकत का सामान करना पड़ रहा है कभी किसी किसान को टोकन नही कट रहा है या उनको बारदाना के नाम पर परेशान किया जा रहा है जैसे तैसे किसान अपना धान बेच भी दे रहा है तो उनका भुगतान नही आ रहा है सभी विकास कार्य रोक दिए गए है राइस मिलर्स को परेशान किया जा रहा

आज लगभग सात सौ राइस मिल बंद होने के कगार पर है प्रदेश में,रोजगार के साधन बंद हो गए है आज युवा वर्ग दर दर की ठोकर खा रहा है,प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा सी गयी है कलेक्टर व एस पी ऑफिस जलाने जैसे घटना सामने आ रही है कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है कार्यवाही के नाम पर बेगुनाहों को जेल डाला दिया जा रहा है ,असली मुजरिमों पर कार्यवाही नही हो रही है। उक्त सभा में साथ मे श्री गिरीश देवांगन जी,सारंगढ़ विधायक उत्त्तरी जांगड़े,सरायपाली विधायक चातुरी नंद,कसडोल विधायक संदीप साहू,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन,युधिष्ठिर नायक,लव साहू,राजा अग्रवाल,रामनाथ सिदार, राजकमल अग्रवाल,इंदु पड़वार,भीष्म साहू,धीरज बहिदार,हेमन्त चंद्रा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण व रामनामी समुदाय,आम जन मानस उपस्थित थे।
