भाजपा  नेताओं ने ग्राम टीमरलगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना ,हाई स्कूल की स्थापना तथा मां नाथलदाई को पर्यटन स्थल की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने कहा की नाथलदाई को पर्यटन का दर्जा मिलने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा जिसका लाभ छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आने वाले दर्शनार्थियों को होगा । टीमरलगा एवं आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा पर्यटन उद्योग के रूप में स्थापित होगा, वहीं हाई स्कूल की स्थापना से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में काफी आसानी होगी तथा शिक्षा सुलभ होगी । टीमरलगा , गुड़ेली ,जेवरा, हिच्छा, छर्रा,लालाधुरवा, गोडम इन सब क्षेत्र की जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा । संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय सारंगढ़ क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं तथा जन भावनाओं से परिचित हैं। उनके सरल स्वभाव से क्षेत्र के सभी मतदाता वाकिफ हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन ने गोडम में पुलिस थाना की स्थापना का आदेश दिया है जिससे इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी तथा आम जनता भय मुक्त जीवन बिता सकेंगी। जिला प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया ने राज्य शासन के थाना बनाने के निर्णय का भी स्वागत किया है तथा सारंगढ़ विधान सभा की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *