सारंगढ़ बिलाईगढ़ //प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में आज दिनांक 23/11/2024 को सेक्टर के मितानिनों को सेक्टर प्रभारी श्री ओमप्रकाश कुरेॅ द्वारा श्रीफल पेन व गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया गया ,इस अवसर पर डॉ राहुल भारद्वाज, डॉ यशवंत स्वर्णकार, श्री गीता मनहर,श्री यु के तिवारी, पी.एच.सी.एवम सेक्टर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।