सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू और जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। सभी ने वेयर हाउस के हाल के पेटियों में बंद ईवीएम मशीनों की स्थिति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित अविनाश सिदार उपस्थित थे।