गौड़ खनिज की प्रस्तावित सूची को अनुमोदन करे भारत माता चौक में एक दिवसीय चक्काजाम

खबर को शेयर करें

सुबह 11 बजे से रही चक्काजाम लोगों को आवाजाही में परेशानी

स्कूली बस एवम एंबुलेंस वाहन को जाने दिए जा रहे थे

सारंगढ़// जिला मुख्यालय स्थित भारत माता चौक मे आज सरपंच संघ एवम जनपद सदस्यों के द्वारा चक्का जाम किया गया जनपद पंचायत में प्रस्तावित गौड़ खनिज की सामग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद पंचायत सारंगढ़ में दिनांक 21/0 6 /2024 को तथा प्राक्कन व अनुमोदन के लिए 02/09/2024 को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से कलेक्टर के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है परंतु आज पर्यंत तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं किया गया जिस पर सरपंच संघ जनपद सदस्य ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते नजर आए जिससे एहसास होता है की राजनीति से प्रेरित होकर विकास कार्यों को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं जिसमें आज भारत माता चौक एक दिवसीय चक्काजाम किया गया जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीम प्रखर चंद्राकर ने समझाइस दी सरपंच एवं बीडीसी को आश्वासन दी है इसका जल्द निराकरण किया जाएगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *