गांजा तस्करी मामले में,दो आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

सारंगढ बिलाईगढ़// रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि एक सफेद रंग के इनोवा वाहन से उडीसा से छत्तीसगढ़ में गाजा की तस्करी होने वाली है। सूचना पर जिले वो सरहदी थानों एवं साइबर सेल को अलर्ट किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक बीस दिसंबर की मध्य रात्रि में थाना डोंगरीपाली क्षेत्रातर्गत चाम झाल के पास बार्डर में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इनोवा वाहन को पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस को देख कर तेज रफ्तार से भागने लगा पुलिस द्वारा उक्त इनोवा को पीछा करने पर इनोवा वाहन का चालक वाहन को ग्राम झाल के जंगल में मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त इनोवा वाहन में 06 बोरियों में भरा 151 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर थाना ढोगरीपाली में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पत्ता तलाश की जा रही थी। फचर आरोपी के संबंध में वाहन की जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी अंकित नद निवासी महासमुन्द से पुछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को सूर्यकांत नाग द्वारा लेकर जाना बताया गया। थाना डोंगरीपाली एवं जिला साइबर टीम द्वारा सूर्यकांत नाग का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। तकनीकि विश्लेषण के आधार पर सूर्यकांत नाग के साथी क्षमानिधी साहू पिता लालसाय साहू निवासी चारभांठा थाना सिंघोड़ा जिला महासमुन्द से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना दिनांक को सूर्यकांत नाम द्वारा लाये जा रहे गांजा को बार्डर में पायलेटिंग करना स्वीकार किया गया जिसके एवज में सूर्यकांत नाग के द्वारा क्षमानिधी साहू को 5 हजार रूपय अपने बैंक खाते से क्षमांनीधी साहू के बैंक खाते में फोन पे से 20 तारीख को रूपये ट्रांसफर किया था।
सूर्यकांत नाग पुलिस के पकडे जाने के डर से लगावार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आज सूर्यकांत नाग को जिला बलांगिर उड़ीसा से थाना डोंगरीपाली एवं साइबर टीम द्वारा पकड़ा गया है। उसके द्वारा क्षमानिधी के सहयोग से उक्त गांजे का परिवहन करना स्वीकार किया गया है पकड़े गये दोनो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
सूर्यकांत नाग पूर्व में भी थाना आमानाका जिला रायपुर में गांजा तस्करी के प्रकरण में जेल जा चुका है।प्रकरण में उक्त गांजा के तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों तथा फार्वड-बैकवर्ड लंकेज के संबंध में भी विवेचना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *