सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 दिसंबर 2024/ संचालनालय समाज कल्याण रायपुर एवं कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा संत बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म दिवस के पावन सुअवसर पर जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत हरदी में मद्य निषेध दिवस का आयोजन शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वय से किया गया। मद्य निषेध दिवस के आयोजन अंतर्गत नशापान के विरुद्ध व्यापक जन जागृति लाने, नशा पीड़ितों के साथ प्रत्यक्ष संवाद विकसित करने, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरुकता लाने हेतु स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी में मुख्य अतिथि सरपंच फुलेश्वरी महेश द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण करके किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत हरदी हायर सेकेंडरी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरेश निराला द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के वचनों पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भारत की संकल्पना में संत बाबा गुरु घासीदास के जीवन को समाज को दिशा दिखाने वाला बताया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मद्य निषेध दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरदी के सभी स्वयंसेवको द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान हेतु ग्राम पंचायत का परिभ्रमण कर नशा मुक्ति रैली निकाल कर प्रेरक नारे लगाए।
रैली के समापन अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको, भारत माता वाहिनी समूह के सदस्यों के साथ विद्यालय के शिक्षको को नशा मुक्ति संबंधी शपथ संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी के द्वारा किया गया। मद्य निषेध दिवस के आयोजन में शिक्षक एफ सी वर्मा, आर के कोशले, वी एन पटेल, एन एस एस के वालंटियर हेमंत दास महंत, साक्षी कुर्रे, छाया साहू, सचिन चौरगे,जगदीश कोसले, अमन भारती, अंकित बंजारे, प्रकाश जोलहे, कविता यादव, कुसुमलता, दीपक जांगड़े, किरन, आशा, कुशाल एवं सहायक कमलेश दास का विशिष्ट योगदान रहा।