पीएससी के प्राध्यापक भर्ती में 2 से 16 दिसंबर तक होगा दस्तावेज सत्यापन

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,//छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अतंर्गत प्राध्यापक (हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, कम्प्यूटर साईस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, माईक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र, सैन्य विज्ञान, वाणिज्य, विधि, गृह विज्ञान, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, लोक प्रशासन, मानव शास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, वेद, ज्योतिष एवं सूचना प्रौद्योगिकी) के विज्ञापित 595 पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन 02 से 16 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इन पद हेतु 1546 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि को प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित एवं अनर्ह पाए जाने पर उक्त अभ्यर्थियों को आगामी मर्ती संबंधी प्रक्रिया ने सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का ‘प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों, अनुभव, स्थायी जाति, निवास, आय, निःशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक-एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *