पिकनिक जा रही बस और कार मे हुई हरदी गांव के पास टक्कर
बस मे 80 से 90 बच्चे सवार थे,बहुत बड़ा हादसा टला
सारँगढ़ बिलाईगढ़ //जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूर बड़े हरदी के पास पिकनिक जा रहे बस और फ्रॉन्स कार में जोरदार टक्कर हुआ जिसमे कार सवार को चोट लगी जिसको आनन फानन में कार चालक को रायगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है बताया जा रहा बलौदाबाजार पलारी से पिकनिक के लिए चंद्रहासिनी माता चंद्रपुर जा रही थी हलाकि बच्चे सभी सुरक्षित बताया जा रहा है वही DAV स्कूल मे सभी पढ़ने वाले बच्चे है जिनको लेकर खुद टीचर उनके परिजनों की सहमति से जा रहे ऐसा टीचर का कहना है
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी आगे की कार्यवाही मे जुटी है