सारंगढ बिलाईगढ // वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है जो पुलिस अधीक्षक महोदय व अति पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश तथा उप पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 09.11.2024 को ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे मुखबिर की सुचना पर एक सफेद रंग का पीकप वाहन क्रमांक यू पी 70 एन टी 7701 में आरोपी 01. विपीन पाल पिता विजयशंकर पाल उम्र 20 वर्ष साकिन कुल्हडीया थाना कोंधयारा जिला प्रयागराज उ0प्र0। 02. अजय प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 20 वर्ष साकिन कुल्हडीया थाना कोंधयारा जिला प्रयागराज उ0प्र0 के द्वारा परिहवन करते कुल 89 किलो 320 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमती करीबन 17,60,000रू. ( सत्रह लाख साठ हजार रू.) बरामद कर जप्त किया तथा घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग का पीकप वाहन क्रमांक यू पी 70 एन टी 7701 कीमती करीबन 700000/ (सात लाख रू.), दो नग मोबाईल हेडसेट- OPPO एवं VIVO कंपनी का, 17 बोरी सुखा नारियल को जप्त कर धारा 20 B NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण द्वारा सोहेला ओडिसा मार्ग से छत्तीसगढ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था।
आरोपीगण को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में समस्त स्टाफ का विषेश योगदान रहा।