मेडिकल कैंप में चयनित 91 दिव्यांगो का बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, // सिविल अस्पताल सारंगढ़ में दिव्यांग मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस जिला मेडिकल बोर्ड के कैंप में कुल 117 पंजीयन हुआ, जिसमें कुल 91 दिव्यांग, यूडीआईडी कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित हुए। इस कैंप का डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। इससे पेंशन, ट्रायसायकाल सहित अन्य लाभ दिव्यांग को दिया जाता है। दशहरा होने के कारण इस बार पिछले द्वितीय शनिवार के इस कैंप को आगे बढ़ा दिया गया था।

योगदान देने वाली चिकित्सा टीम

दिव्यांग शिविर में एम डी मेडिसीन डॉ चंद्र साहू, हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पटेल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप अग्रवाल, नेत्र सहायक अधिकारी अर्जुन बेहरा, ऑडियो मेट्री टेक्नीशियन चक्रधर पटेल, ऑडियोमेट्रिक सहायक नेलसन कुमार गुप्ता सहित मेडिकल स्टाफ, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सहित डॉक्टर बी पी साय की टीम का योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *