सरिया//थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में थाना सरिया स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 07.10.2024 को ग्राम बोन्दा में पुलिस जन चौपाल लगाकर लगभग 200 ग्रामीणों जिसमे पुरुष, महिला, बच्चे शामिल थे उन्हें नवीन कानुन, महिला संबंधी अपराध, लैंगिक अपराध, सायबर काईम, एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई साथ हीं बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया गया।