आईएएस प्रखर चंद्राकर ने किया रक्तदान, विधायक उत्तरी जांगड़े ने रक्तदाताओं को दिया प्रशस्ति पत्र
मुस्लिम युवाओं का यह पहली बार रक्तदान शिविर का ऐतिहासिक आयोजन
सारंगढ़ न्यूज़/ आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में सारंगढ़ सामु. स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को इसलिए लोगों ने ऐतिहासिक कहा क्योंकि मुस्लिम जमात युवाववर्ग का यह पहला सामाजिक कार्यक्रम था जिसका पहली बार आयोजन किया हुआ। रक्तदान शिविर न केवल मानवता के सुरक्षा के लिए बल्कि सर्व समाज को एकता अखंडता भाईचारा और रक्त दान जैसे महादान करने के संदेश रुपी जन जागरूकता का संदेश देने बराबर है। रक्तदान में जहां जिले के आईएएस प्रखर चंद्राकर ने हिस्सा लिया और स्वयं रक्तदान कर फाउंडेशन का और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं व सभी आयाजको का मनोबल बढ़ाया। रक्तदान के अवसर पर उन्होंने रक्तदान को महादान कहते हुए प्रशंसा की।
रक्तदान में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे, जनपद सदस्य गणपत जांगड़े विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी और कहा रक्तदान और यह शिविर किसी की जान बचाने के साथ-साथ समाज को संदेश देने का बड़ा मंच है विगत 5 वर्षों में सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र की दशा और दिशा कुछ सुधारने नई मशीनों उपकरण सर्वस्वुद्ध कमरों एम्बुलेंस और 50 से 24 तक अस्पताल की घोषणा तक की बुनियादी सुविधाओं के लिए मैं और मेरे साथ कई पार्टी नेता और सहयोगी लग रहे कहीं ना कहीं तस्वीर बदली है स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप सभी के साथ मैं हमेशा हर संभव मदद करूंगी। आप सभी सराहना के पात्र हैं।
सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने उक्त आयोजन में शिरकत की रक्तदान किया अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया चिकित्सकों से जानकारियां ली जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया जल्द ही समिति की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया उन्होंने जो मुस्लिम वेलफेयर के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि रक्तदान करना एक महादान है और इसे किसी की जिंदगी बचती है आप सभी बधाई के पात्र हैं उन्होंने रक्तदाता राजेश नायक बॉडीबिल्डिंग संगठन, पूर्व मुतवल्ली बाबू खान, हैदर अली को प्रशस्ति पत्र भी वितरण किया।
मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन ने बताया कि हमारे फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष समाज सेवा से जुड़े कार्यों का आयोजन कर सर्व समाज को संदेश और जन जागरूकता फैलाना है। मुस्लिम समाज में जलसा त्यौहार आयोजन उर्स कव्वाली जैसे आयोजन होते हैं। हमने समाज सेवा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में शांति एकता भाईचारा का संदेश देने इस तरह के आयोजन कर नया कदम उठाया है। सारंगढ़ आंचल में सैकड़ो वर्षों में यह पहला आयोजन है। अध्यक्ष सलीम भाई शाहजहां भाई और सभी युवा साथी जिन्होंने समाज सेवा मानव सेवा और महादान के इस कार्यक्रम में अपना तनिक भी सहयोग दिया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। विधायक जी, एसडीएम साहब, बीएमओ स्वास्थ्य विभाग, पत्रकार साथीयो, समाज सेवी संगठनों, सहयोग ब्लड बैंक और हमारे फाउंडेशन के सभी साथियों का सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित करता हूं।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से डरना नहीं चाहिए कोई भी कार्यक्रम का आयोजन के पूर्व उनकी तैयारी में बहुत मेहनत लगता है रक्तदाता स्वास्थ्य विभाग सहयोग ब्लड बैंक मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन आयोजक गण बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम और आयोजन को मिष्ठान अवसर पर ब सिदार, अब्बास अ पत्रकार, गोल्ड श्रमजीवी पत्रकार संघ, शि हाजी शेख रहीमुल शामिल रहे
उक्त अवसर पर सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर राहुल भगत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नकुल नौरंगै चिकित्सा अधिकारी, मोहनलाल निषाद, हेमलता पटेल, संजू जाटवर, मुकेश यादव एवं स्टाफ के साथ सहयोग ब्लड बैंक सारंगढ़ से आदित्य जी पप्पू चंद्र राम नरेश साहू चंद्रिका साहू जगदीश चंद्र की विशेष भूमिका रही।
सारंगढ़ आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन से अध्यक्ष सलीम एवं सचिव शाहजहां खान के साथ हाजी समीर खान, हैदर अली, सैयद जाकिर, फिरोज खान, हारुन खान प्रवक्ता, शाहजहां खान, जुनैद बंटी खान, फारुख खान, असलम खान, हूराजू बाशा, राजा खान, गोल्डी खान, तौफीक खान, आदिल खान, जस्सी खान आदि का विशेष सहयोग रहा, इन्होंने आगंतुक अतिथियों स्वास्थ्य विभाग सहयोग ब्लड बैंक रक्तदाताओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया।