गाताडीह में किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाताडीह में अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हो रहा था, जिसके कारण भीड़ प्रभावित हुई, फिर भी लगभग 630 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 183 आवेदन का निराकरण शिविर में किया गया। शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान, पीएम आवास और लोन की राशि वितरित की गई। शिविर में सभी नागरिकों को कलेक्टर ने स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई।कलेक्टर, विधायक बिलाईगढ़, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान ने शिविर को संबोधित किया। कलेक्टर ने राशनकार्ड, बिहान के स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ नेता सुभाष जालान, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा पौधारोपण वन विभाग के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों में विधायक बिलाईगढ़ कविता लहरे, सत्ताधारी दल के वरिष्ठ प्रतिनिधि सुभाष जालान, अन्य प्रतिनिधि झाड़ू राम साहू, रेवती चंद्रा, द्वारिका साहू, चंचला महिलाने, दुर्गेश केशरवानी, श्यामलाल साहू, सुरेश रघु, लीलाधर वैष्णव, विशाल चौहान, सेतु प्रसाद साहू, अमरनाथ खटकर, कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, पत्रकारगण भरत अग्रवाल, नीलकंठ खटकर, गोल्डी नायक, सतीश रात्रे, प्रशांत प्रधान, कमल चौहान आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मंच से दी। इसके साथ साथ विभिन्न प्रमाण पत्र, चेक, विभागवार योजनाओ से लाभान्वित सामग्री का वितरण हितग्राहियों को किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों और निराकरण की जानकारी मंच पर दी। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, एसडीओ वन अमिता गुप्ता के अलावा अपने विभाग के स्टॉल में प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेन्द्र ठाकुर, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, खनि अधिकारी एच.डी. भारद्वाज, सहायक आयुक्त आदिवासी आशीष बनर्जी, अंत्यावसायी विकास विभाग के अधिकारी मनोज कुमार भगत सहित तहसीलदार सरसीवां आयुष तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ प्रतीक प्रधान, डीपीएम एन एल इजारदार, अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न राजनीतिक दल व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में भोजन व्यवस्था किया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *