कलेक्टर धर्मेश साहू ने बिलाईगढ़ क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, // कलेक्टर धर्मेश साहू और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने विगत दिवस बिलाईगढ़ ब्लॉक में विभिन्न कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सर्वप्रथम आत्मानद स्कूल पवनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने एवं प्रयोगशाला को साफ रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आंगनबाडी केंद्र के पवनी में बच्चों की दर्ज संख्या की जानकारी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण, आंगनबाडी की गतिविधि, बालगीत, खेलकूद, पूरक पोषण आहार के बारे मे भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम खजरी में सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान पंचायत के सरपंच और सचिव को सफाई के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गौठान को गौशाला के रूप मे परिवर्तित करने प्रस्ताव मंगाया। ग्राम पंचायत बांसउरकुली में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास का निरीक्षण किये तथा महिला स्वसहायता समूह की गतिविधियों को देखते हुऐ उनको प्रेरित भी किये। दौरे में कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारी को समझाइश दी कि शासन के किसी भी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, तहसीलदार कमलेश सिदार,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतीक प्रधान एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *